सरकार, बस भेज देते तो आज हवाई जहाज भेजने की नौबत ना आती

SHIVRAJ SINGH

भोपाल।

महाराष्ट्र(maharastra) के औरंगाबाद(orangabaad) के पास हुए रेल हादसे (rail accident )में मध्य प्रदेश(madhypradesh) के 18 मजदूरों की मौत की हृदय विदारक घटना ने पूरे देश को हिला दिया है ।जालना की फैक्ट्री में काम करने वाले मजदूर मध्यप्रदेश(mp) के शहडोल(shahdol), उमरिया(umariya) और कटनी() जिले के रहने वाले थे और घर वापसी की आस में पैदल रेल पटरी के किनारे किनारे चल पड़े ।थके तो पटरी को सिराहना बना लिया ,यह जाने बिना कि सोएंगे तो फिर कभी नहीं उठेंगे।सरकार(shivraj sarkar) ने शोक व्यक्त किया और मुआवजे की घोषणा भी की ।वैसे ही जैसे हर घटना पर होती है और सरकार के लिए यह एक सामान्य बात है। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में वास्तविक दोषी कौन है ,इसकी पड़ताल जरूरी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News