BHOPAL NEWS : भोपाल में दिनदहाड़े एक लुटेरा हथियार के साथ ज्वेलरी शॉप में लूट करने की नियत से घुस गया, घटना रोहित नगर में अक्षांश ज्वैलर्स शॉप पर हुई, सोमवार दोपहर को हुई इस घटना ने सनसनी फैला दी, दुकान संचालक ने बताया कि एक नकाबपोश बदमाश दुकान पर पहुंचा। सोने की चेन दिखाने को कहा। दुकान मालिक ने नकाब हटाने की बात कही तो आरोपी ने पिस्टल निकाल ली। डराने के इरादे से एक फायर किया और दुकान में रखा सोना उसके हवाले करने की चेतावनी दी।
शॉप संचालक के साथ मारपीट, चलाई गोली
आरोपी लुटेरे ने शॉप संचालक के साथ मारपीट की। लेकिन घायल होने के बावजूद दुकान संचालक ने आरोपी का सामना किया और उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। शॉप संचालक मनोज जैन अक्षंश ज्वैलर्स नाम से रोहित नगर में शॉप का संचालन करते हैं। विष्णु हाईटेक सिटी बावड़िया में रहते हैं। उन्होंने दोपहर में शॉप खोली थी। उनके साथ एक अन्य कर्मचारी दुकान में मौजूद था। थोड़ी देर बाद एक युवक चेहरे पर कपड़ा लपेटे हुए दुकान में आया। उसने सोने की चेन दिखाने को कहा। मनोज ने कपड़ा हटाने की बात कही, इसके बाद आरोपी ने पास रखी पिस्टल निकाल ली। आरोपी ने दुकान संचालक से ज्वैलरी सौंपने की बात की।

दुकान संचालक ने कर्मचारी और लोगों के साथ दबोचा
फरियादी के विरोध करने पर आरोपी ने हवा में एक फायर किया। इसके बाद नाक पर पिस्टल की बट मार दी। आरोपी लूट में कामयाब होता इससे पहले ही घायल मनोज और उनके कर्मचारी ने आरोपी युवक को दबोच लिया। यह देख आसपास के लोग भी आए। इसके बाद आरोपी को पकड़कर पुलिस के हवाले किया। बदमाश ने दिनदहाड़े वारदात को अंजाम दिया है। व्यापारियों ने आरोपी को शाहपुरा पुलिस को सौंप दिया है।