CUET UG 2025: उम्मीदवारों के लिए बड़ी अपडेट सामने आई है। 26 मार्च को सीयूईटी यूजी 2025 का करेक्शन विंडो खुल चुका है। 28 मार्च 2025 तक आवेदन में सुधार या बदलाव का अवसर छात्रों को मिला है। इस संबंध में नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नोटिस जारी किया है। करेक्शन से संबंधित गाइडलाइंस भी जारी की है। जिनका पालन करना अनिवार्य होगा।
बता दें कुछ दिन पहले ही एनटीए ने नोटिस जारी करते हुए सीयूईटी यूजी आवेदन की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाया था। इससे पहले करेक्शन पोर्टल 24 से 26 मार्च तक खुलने वाला था। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट https://cuet.nta.nic.in/ पर जाकर इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। एप्लीकेशन को एडिट कर सकते हैं। हालांकि कुछ चुनिंदा विवरण में भी संशोधन की अनुमति होगी।

क्या बदल सकते हैं और क्या नहीं?
मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस, स्थायी और वर्तमान पता और आपातकालीन कॉन्टेक्ट डिटेल्स में बदलाव की अनुमति नहीं होगी। नाम, माता-पिता का नाम, कक्षा 10वीं और 12वीं से जुड़ी जानकारी, जन्मतिथि, जेंडर, कैटेगरी, सब-कैटेगरी, फोटोग्राफ और हस्ताक्षर में संशोधन कर सकते हैं। एड्रेस के आधार पर एग्जाम सिटी में भी बदलाव कर सकते हैं। विषयों को जोड़ने और इनमें बदलाव करने की अनुमति भी होगी।
एनटीए ने दी ये सलाह
- एजेंसी ने सभी उम्मीदवारों को आवेदन में दर्ज विवरण को सत्यापित करने की सलाह दी है। जरूरत पड़ने पर इनमें सुधार करने को भी कहा है।
- करेक्शन पोर्टल निर्धारित समय के लिए खुला रहेगा। एनटीए ने कहा इसलिए डेडलाइन खत्म होने से पहले बदलाव करें। इसके बाद किसी भी परिस्थिति में कोई और सुधार का मौका नहीं मिलेगा।
- नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने उम्मीदवारों को सावधानीपूर्वक गलतियों में सुधार करने की सलाह दी है।
- अंतिम सुधार अतिरिक्त शुल्क भुगतान के बाद ही संभव होगा, यदि जरूरी हो। यह फीस वापस नहीं की जाएगी।
- अपडेट्स के लिए ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करने की सलाह दी है। मदद के लिए 011-40759000 या cuet-ug@nta.ac.in पर संपर्क कर सकते हैं।