भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। भोपाल के बैरागढ़ इलाके में उस वक़्त सनसनी मच गई जब बैंककर्मी की पांच साल की बेटी के अपहरण की खबर सामनें आई, मासूम के अपहरण के बाद अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को फोन किया और फिरौती की मांग कर दी, जैसे ही परिजनों के पास अपहरणकर्ताओं का फोन आया उन्होनें तुरन्त पुलिस को सूचना दी, पुलिस भी सूचना मिलते ही मुस्तैद हो गई और बच्ची की तलाशी शुरू कर दी, इसी दौरान पुलिस ने सड़क पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किये तो उस फुटेज में अपहरणकर्ता मासूम को ले जाते नज़र आये, हैरानी तो उस समय और बढ़ गई जब परिजनों ने फुटेज देखे और पुलिस को बताया कि फुटेज में नज़र आ रहे अपहरणकर्ता कोई और नही बल्कि उनके घर की नौकरानी का बेटा है।
राजकुमार राव और पत्रलेखा शादी के बंधन में बंधे, तस्वीरें वायरल
पुलिस ने शहर की घेराबंदी करते हुए घटना के 4 घंटे के अंदर बच्ची को बरामद कर लिया और अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया, आरोपी मासूम को लेकर शहर से बाहर भागने की फिराक में थे। हनुमानगंज थाने की पुलिस ने मासूम को आरोपियों से सकुशल बचाया, इस पूरे मामलें में सीसीटीवी कैमरे से मिली आरोपियों की पहचान और पुलिस की मुस्तैदी ने मासूम को बचा लिया, वही घटना से देर तक इलाकें में अफरा- तफरी का माहौल बना रहा। पुलिस इस मामलें में आरोपियों से पूछ- ताछ कर रही है। वही आरोपी की मां जो मासूम के घर नौकरानी है, उसने इस घटना में शामिल होने से इंकार किया है।