क्या पुलिस वाहन में प्रचार कर रहे सिंधिया, कांग्रेस ने उठाये सवाल

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| मध्य प्रदेश (MadhyaPradesh) की 27 सीटों पर होने वाले उपचुनाव (By-election) को लेकर भाजपा (BJP) पूरे दमखम के साथ चुनावी मैदान में उतर गई है| ग्वालियर-चम्बल (Gwalior-chambal) की सीटों पर राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) की जोड़ी ताबड़तोड़ सभाएं कर रही है| इस बीच कांग्रेस ने सिंधिया पर पुलिस वाहन में बैठकर चुनाव प्रचार करने के आरोप लगाए है| कांग्रेस नेता केके मिश्रा (KK Mishra) ने वाहन की फोटो ट्वीट कर सवाल उठाये हैं|

चुनाव प्रचार के लिए डबरा पहुंचे ज्योतिरतिया सिंधिया जिस कार में सवार रहे, वो कार पुलिस का वाहन बताया जा रहा है| कांग्रेस ने इसको लेकर सवाल उठाये हैं| कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता एवं ग्वालियर चंबल संभाग मीडिया प्रभारी केके मिश्रा ने ट्वीट कर लिखा कि – ‘श्रीअन्त ज्योतिरादित्य सिंधिया जी,आप प्रदेश के DGP, ADG हैं, आइजी हैं या डीआइजी डबरा में किस हैसियत से मप्र पुलिस के वाहन में जनसंपर्क कर रहे हैं?? कहा जाता है आपकी शिक्षा तो विदेशों में हुई है?


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News