जिस तरह सप्ताह का प्रत्येक दिन किसी न किसी देवी-देवताओं को समर्पित होता है ठीक उसी तरह सोमवार का दिन देवों के देव महादेव को समर्पित होता है. सोमवार के दिन गौरीशंकर के मंदिर में जाकर पूजा अर्चना करने सी सभी मनोकामनाएं पूरी होती है.
सोमवार के दिन भक्तजन महादेव को प्रसन्न करने के लिए तरह तरह के उपाय करते रहते हैं. आज हम आपको इस आर्टिकल के ज़रिए मेहंदी के उपाय बताएँगे. मेहंदी की पत्तियों को मंदिर में भोलेनाथ और माता पार्वती को अर्पित करने से वैवाहिक जीवन में सुख शांति आती है और मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है. मेहंदी का यह सरल उपाय आपके जीवन में सकारात्मक ऊर्जा लाने और सभी मनोकामना पूरी करने में मददगार है.
मेहंदी का ये उपाय करें (Somvar Upay)
मेहंदी का सबसे सरल और आसान उपाय यह है कि सोमवार के दिन सुबह स्नान के बाद शिव मंदिर जाकर शिवलिंग पर जल अर्पित करें और माँ गौरी की पूजा करें. इसके बाद माँ गौरी के हाथों पर मेहंदी लगाएं और अपनी मनोकामना प्रकट करें. ऐसा करने से सभी इच्छाएँ पूरी होती है.
हरी मूंग दाल अर्पित करें
सोमवार के दिन शिवलिंग पर हरी मूंग दाल अर्पित करना भी बहुत शुभ माना जाता है. भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए की 108 हरी मूंग दाल चढ़ाएं और पूरे श्रद्धा भाव से अपनी मनोकामना उनके सामने प्रकट करें. ऐसा माना जाता है कि इस उपाय से बाबा भोलेनाथ शीघ्र प्रसन्न होते हैं और आपकी सभी इच्छाएँ जल्द ही पूरी होती है.
चावल का दाना अर्पित करें
सोमवार के दिन चावल का एक दाना लेकर माँ अशोक सुंदरी को अर्पित करना बहुत शुभ माना जाता है. यह छोटा सा उपाय आपकी मनोकामनाओं को शीघ्र पूरा कर सकता है. चावल अर्पित करते समय पूरे भक्तिभाव से माँ अशोक सुंदरी का ध्यान करें और अपनी कक्षाओं को उनके सामने व्यक्त करें.
Disclaimer- यहां दी गई सूचना सामान्य जानकारी के आधार पर बताई गई है। इनके सत्य और सटीक होने का दावा MP Breaking News नहीं करता।