‘काली’ के पोस्टर के विवाद पर जाग्रत हिन्दू मंच ने दर्ज कराई लीना मणिमेकलाई के खिलाफ एफआईआर

Amit Sengar
Published on -

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। डाक्यूमेंट्री ‘काली’ (kali) के पोस्टर के विवाद पर हिंदू समुदाय के निशाने पर आईं फिल्म प्रोड्यूसर लीना मणिमेकलाई के खिलाफ बुधवार शाम को एमपी नगर स्थित थाना क्राइम ब्रांच में एडिशनल एसपी शैलेंद्र सिंह चौहान को आवेदन देते हुए शिकायत की गई है। जागृत हिंदू मंच के संरक्षक डॉ. दुर्गेश केसवानी और संयोजक सुनील कुमार जैन ने उनके खिलाफ मामला दर्ज करवाया।

यह भी पढ़े…IB ACIO Recruitment 2022 : इंटेलिजेंस ब्यूरो में ग्रुप बी और ग्रुप सी पदों पर निकली बंपर भर्तियां, 80 हजार से ज्यादा मिलेगी सैलरी

इस दौरान फिल्म प्रोड्यूसर पर हिंदू समुदाय के लोगों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने और उन्हें भड़काने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 120 (बी), 153 (बी), 295, 295 (ए), 298, 504, 504 (1), 505 (बी), 505 (2) और आईटी एक्ट 66, 67 के अनुसार प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की गई है।

यह भी पढ़े…खालसा स्कूल रांझी मतदान केंद्र में तहसीलदार और स्थानीय लोगों के बीच हुआ विवाद, मामला दर्ज

जानकारी देते हुए डॉ दुर्गेश केसवानी ने बताया कि मां काली हिंदू समुदाय की आराध्य और पूजनीय देवी हैं। फिल्म प्रोड्यूसर ने फिल्म को चर्चा में लाने के लिए हल्के प्रचार का सहारा लिया है। इसलिए उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई होना चाहिए। पोस्टर में मां को धूम्रपान करते हुए और समलैंगिंकों के समर्थन के चिन्ह युक्त झंडा लिए दिखाया गया है। इससे पूरे हिंदू समुदाय को ठेस पहुंची है। इसलिए मणिमेकलाई के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाना चाहिए।

अधिवक्ता सुनील कुमार जैन ने बताया कि आरोपी महिला को सजा दिलाने के लिए यदि हम पूरी तरह से प्रयास करेंगे और ऐसी नजीर पेश करेंगे कि भविष्य में कोई भी इस तरह का घृणित काम करने की हिम्मत न कर सके


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News