ताजपोशी से पहले बोले नाथ- प्रदेश में घोटालों की जांच के लिए ‘जन आयोग’ बनाएगी सरकार

Published on -
Jan-Commission-will-be-formed-to-investigate-corruption-of-Shivraj-Sarkar

भोपाल।

17 दिसंबर को एमपी के नए मुख्यमंत्री के तौर पर कमलनाथ शपथ लेंगे। इसके लिए जंबूरी मैदान में भव्य समारोह आयोजित किया जा है। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमों मायावती के अलावा कई नामचीन हस्तियां शिरकत करेंगी। इसी बीच ताजपोशी से पहले कमलनाथ ने बड़ा बयान दिया है। नाथ ने कहा है कि कांग्रेस प्रदेश में घोटालों की जांच के लिए जन आयोग बनाएगी, जिसमें  व्यापमं और ई-टेंडरिंग जैसे घोटालों को लेकर जांच की जाएगी। वही पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने नाथ के इस फैसले का स्वागत किया है।

दरअसल,चुनाव से पहले जारी हुए वचन पत्र में कांग्रेस ने कहा था कि हमारी सरकार आने पर यहां हुए भ्रष्टाचार की जांच की जाएगी। इसके लिए एक जन आयोग बनाया जाएगा, जिसमें केवल वकील, पत्रकार और प्रतिष्ठित व्यक्ति होंगे, कोई राजनीतिक व्यक्ति नहीं होगा। आयोग बताएगा कि कैसे मध्य प्रदेश को लूटा गया। चुंकी अब कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है और कमलनाथ मुख्यमंत्री बनने वाले है, इसके पहले उन्होंने शपथ पत्र की वादे को दोहराते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश में व्यापमं का मुद्दा खत्म नही हुआ है। कांग्रेस शिवराज सरकार के भ्रष्टाचार की जांच के लिए जन आयोग बनाएगी। जनता के सामने सारे घोटाले रखें जाएंगें। जन आयोग में बड़े वकील, पत्रकार और एनजीओ रहेंगे। कोई राजनैतिक दल उस जन आयोग में शामिल नहीं होगा ताकि निष्पक्ष जांच हो सके। व्यापम और ई टेंडरिंग बड़े घोटाले हैं वो सब जनता के सामने आएंगे। बुनियादी तौर पर कमल नाथ और शिवराज सरकार में ये फ़र्क़ होगा कि हम भ्रष्टाचार ख़त्म करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जनता से किया हुआ एक एक वादा पूरा करेंगें। किसान कर्ज माफी की प्रक्रिया तेजी से चल रही है, दस दिनों में किसानों का कर्जा माफा किया जाएगा।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News