जवानों ने महिला को लात-घूसों से पीटा, लटकाकर थाने ले गये, आयोग ने मांगा जवाब, एसपी को नोटिस किया जारी

घटना सामने आने के बाद राज्य मानव अधिकार आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

Ujjain-Jawans beat woman, Commission notice : उज्जैन शहर के इंदौर रोड़ स्थित एक मेडिकल पर हंगामे का आरोप लगाकर पुलिस ने एक महिला पर तीन अलग-अलग मामले दर्ज किये हैं और बीते मंगलवार को उसे जेल भी भेज दिया। लेकिन घटनाक्रम के अब वायरल हुये वीडियो में दर्जनभर पुलिस जवान जो वर्दी में भी नहीं हैं, उस महिला को पीटते दिख रहे हैं। जब वह महिला गिर गई, तो पुलिस के जवान उसे लटकाकर थाने ले जा रहे हैं। जबकि टीआई दावा कर रहे हैं कि महिला ने पुलिस के साथ मारपीट की। हमारी टीम तो उसे छुड़ा रही थी, पुलिस ने उसकी पिटाई नहीं की।

आयोग का नोटिस 

घटना सामने आने के बाद राज्य मानव अधिकार आयोग ने इसे गंभीरता से लेते हुए नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले में संज्ञान लेकर मप्र मानव अधिकार आयोग ने एसपी, उज्जैन से प्रकरण की जांच कराकर की गई कार्यवाही के संबंध में तीन सप्ताह में जवाब मांगा है। आयोग ने यह भी कहा है कि  वायरल वीडियो के संबंध में भी स्थिति स्पष्ट करें।