मध्यप्रदेश के नगरीय निकाय मंत्री जयवर्धन सिंह ने नगरीय निकाय के दैनिक वेतन भोगियों को बड़ी सौगात दी है। भोपाल में नगर निगम, नगर पालिका कर्मचारी संघ के सम्मेलन में बोलते हुए जयवर्धन सिंह ने अपने पिता और मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह की स्टाइल में ऑन द स्पॉट डिसीजन दिया। उन्होंने घोषणा की कि वर्ष 2007 से 2016 तक नगरीय निकायों के सभी दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों और सफाई कर्मचारियों को नियमित किया जाएगा और इसका प्रस्ताव शीघ्र कैबिनेट में लाया जाएगा। जयवर्धन सिंह ने सामुदायिक संगठनों के नियमितिकरण का प्रस्ताव भी कैबिनेट में रखने की घोषणा की। इसके साथ-साथ उन्होने यह भी कहा कि वह कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाने, राष्ट्रीय पेंशन स्कीम का लाभ देने, अवकाश 290 से बढ़ाकर 340 दिन करने, सेवा समाप्ति और ईपीएफ के संबंध में भी शीघ्र सकारात्मक निर्णय लेंगे।
इस अवसर पर नगरीय प्रशासन के कर्मचारियों की हौसला अफ़ज़ाई करते हुए जयवर्धन सिंह ने कहा कि शहरों को स्वच्छ बनाना आपके सहयोग के बिना संभव नहीं और इस सहयोग के लिए सरकार आपकी हर समस्या का निदान करने का पूरा प्रयास करेगी।