पत्रकारों के कार्यक्रम में कांग्रेस प्रवक्ता के बोल “मैं शायर तो नहीं”

Avatar
Updated on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। नए साल का दूसरा रविवार राजधानी के कलमकारों के लिए कुछ अलग तरह का दिन था। कलम कुछ ठहरी थी, कैमरे कुछ थमे हुए थे और प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कर्णधार नए साल के स्वागत में खुशियां लुटाते नजर आ रहे थे। नववर्ष मिलन का ये आयोजन ब्राइट जर्नलिस्ट वेलफेयर सोसायटी (रॉयल प्रेस क्लब) ने संजोया था। राजधानी के कमोबेश सभी अखबारों और न्यूज चैनल और न्यूज पोर्टल से जुड़े कलमकार खबरों की दौड़ छोड़कर आयोजन में शामिल होने पहुंचे थे।

पत्रकारों की खबरों की व्यस्तता के चलते सीमित समय के लिए रखे गए इस आयोजन की शुरुआत पुष्पेंद्र पाल सिंह, वरिष्ट पत्रकार वीरेंद्र शर्मा, रिजवान अहमद सिद्दीकी, प्रकाश तिवारी, आदि ने मंच पर मॉ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित कर की। इस बीच चंबल, निमाड़, मालव, बुंदेलखंड आदि क्षेत्रों से संबंध रखने वाले पत्रकारों ने अपनी अपनी क्षेत्रीय भाषा में उद्बोधन देकर श्रोताओं को लुभाया। पत्रकार सुधीर दंडोतिया, सचिन जैन, संदीप मिश्रा ने अपनी क्षेत्रीय भाषा में पत्रकारों को संबोधित कर दिल जीत लिया। कार्यक्रम के दौरान सभी पार्टियों के प्रवक्ताओं, अधिकारियों, कारोबारियों और शहर के गणमान्य नागरिकों ने भी कार्यक्रम में पहुंचकर कलमकारों को नववर्ष की शुभकामनाएं दीं। बीजेपी नेता डॉ हितेश वाजपई, जेपी धनोपिया, अब्बास हफीज़, सिद्धार्थ राजावत, नरेंद्र सलूजा, अवनीश, भाजपा मीडिया प्रभारी लोकेंद्र पाराशर नेहा बग्गा, गिरीश शर्मा जिला उपाध्यक्ष बीजेपी, यश भारतीय आदि भी शामिल थे। ब्राइट जर्निलिस्ट वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष पंकज भदौरिया, जिलाध्यक्ष नीतीश मिश्रा, संयोजक राजेश राय, सचिव युनुस खान ने कार्यक्रम में शरीक सभी साथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के सूत्रधार संस्था के उपाध्यक्ष अंकुर अर्धव्यु ने सबको एक मंच पर लाने का सफल प्रयास किया। संस्था के पदाधिकारियो ने मंचासीन अतिथियों को संस्था के स्मृति चिन्ह सौपे और उनके साथ स्वरुचि भोज किया।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur