कमलनाथ सरकार पर खतरा टला! विधानसभा 26 मार्च तक स्थगित

mp-assembly-second-day-Opposition's-walk-out-from-the-House

भोपाल।एमपी में विधानसभा का सत्र की शुरुआत महामहिम राज्यपाल लालजी टंडन के अभिभाषण से हुई।इस दौरान  पक्ष -विपक्ष का जोरदार हंगामा हुआ ।एक मिनट के राज्यपाल के अभिभाषण के बाद सदन में पक्ष-विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की। विधानसभा अध्यक्ष एनपी प्रजापति लगातार विधायकों को शांत करने में जुटे रहे , लेकिन वे नही माने।इसके बाद पांच मिनट के लिए विधानसभा स्थगित कर दी गई लेकिन तब भी विधायकों का हंगामा जारी रहा, विपक्ष लगातार फ्लोर टेस्ट की मांग पर अड़ा रहा ।इसके बाद कार्यवाही 26 मार्च तक स्थगित कर दी गई। बताया जा रहा है कोरोना वायरस के चलते विधानसभा की कार्यवाही स्थगित की गई है। हालांकि विधानसभा के बाहर विधायकों का हंगामा जारी है।

विधानसभा में मंत्री राठौर, साधौ, पटवारी,पीसी, जयवर्धनऔ और अकील ने सीएम से चर्चा की।सदन में जैसे ही डॉ गोविंद बोलना शुरु हुए शिवराज बोले महामहिम ये सरकार अल्पमत में है।इस पर सज्जन ने कहा जब से सरकार गई शिवराज जी को नीन्द नहीं आ रही। वही सचिन यादव ने कहा कि पहले लदे थे गोरों से हम लड़ेंगे चोरों से।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News