भोपाल।
आज का दिन कांग्रेस के लिए बेहद खास होने जा रहा है। 15 साल बाद कांग्रेस फिर से प्रदेश में सरकार बनाने जा रही है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ मुख्यमंत्री के रुप में शपथ वाले है।खबर है कि शपथ लेने के साथ ही कमलनाथ राहुल गांधी की मौजूदगी में किसानो की कर्जमाफी और बेरोजगारो को रोजगार भत्ता देने पर बड़ा ऐलान कर सकते है।बताया जा रहा है कि शपथ लेते ही कमलनाथ किसानों पर बकाया दो लाख तक की कर्ज माफी की घोषणा करेंगे ।इससे लगभग 4000000 किसानों को फायदा होगा। इसके अलावा करीब 2300000 बेरोजगारों को 4000 रुपये प्रतिमाह भत्ता देने की भी घोषणा होगी।
बताते चले कि ये दोनों वचन कांग्रेस ने अपने घोषाणा पत्र में शामिल किए है। सबसे पहले इन दोनों पर ही सरकार का फोकस रहेगा। इसमें सबसे पहले किसानों की कर्ज माफी है, जो कामकाज संंभालते ही कांग्रेस को करनी है। आज मुख्यमंत्री की शपथ लेते ही कमलनाथ को इस वचन को दस दिनों में पूरा करना एक बड़ी चुनौती होगी। इसके साथ ही शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ 615 करोड रुपए की लागत से तैयार नए मंत्रालय भवन एनेक्सी का लोकार्पण करेंगें। इसके बाद वे मंत्रालय के विभिन्न कक्षों का अवलोकन करेंगे और वही राज्य के आला अधिकारियों की बैठक कर सरकार की प्राथमिकताओं से अवगत कराएंगे। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के उप सचिव अमिताभ अवस्थी ने सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिवों, और सचिवों को सूचित किया है कि मुख्यमंत्री दोपहर 3:15 से 3:45 बजे तक बैठक लेंगे। सभी अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे। 3:45 से 4:15 तक मुख्यमंत्री इन वरिष्ठ अधिकारियों से सौजन्य भेंट और चर्चा करेंगे।
सिंहासननुमा कुर्सी पर बैठेंगें कमलनाथ
नए मुख्यमंत्री के लिए पांचवीं मंजिल के एक भव्य कक्ष में सिंहासननुमा कुर्सी रखी गई है, जिस पर कमलनाथ बैठेंगें।इस कक्ष को तैयार करने के लिए करीब एक करोड़ से ज्यादा का खर्च किया गया है।साथ ही 615 करोड़ की लागत से लगभग 40 हजार स्क्वेयर फीड में पांच मंजिल बनी इस एनेक्सी में जिस तरह का मुख्यमंत्री सचिवालय तैयार किया गया है वह शायद पूरे देश में नहीं होगा। पूरी पांचवीं मंजिल के 40 हजार वर्गफीट में सीएम सचिवालय बनाया गया है। इसमें सीएम कक्ष के बगल में मीटिंग रूम है। पांच हजार वर्गफीट ओपन ऐरिया है। 50 मीटर की लाबी है जिसमें सीएम सचिवालय के अधिकारी बैठ सकेंगे। कैबिनेट की बैठक के लिए हाईटेक हाल बनाया गया है। जिसमें ई-कैबिनेट की व्यवस्था की गई है। बड़े-बड़े प्रोजेक्टर लगाए गए हैं। हॉल में 200 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
एक फ्लोर पर पूरा मंत्रालय
एनेक्सी में इस तरह की बैठक व्यवस्था की गई है कि एक फ्लोर के एक हिस्से में पूरा मंत्रालय है। जहां मंत्री से लेकर प्रमुख सचिव, सचिव, उप सचिव एवं सेक्शन बैठेगा। जबकि पुराने भवन में ज्यादातर विभागों के मंत्री, प्रमुख सचिव एवं सेक्शन अलग-अलग फ्लोर पर थे। नए भवन में लगभग सभी विभाग शिफ्ट हो चुके हैं, जो विभाग अभी शिफ्ट नहीं हुए, वे नई सरकार के गठन से पहले शिफ्ट हो जाएंगे।
अधूरा रह गया शिवराज का सपना
मप्र की इस सबसे महंगी बिल्डिंग को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज ने बड़े ही अरमानों से बनवाया था।शिवराज ने ही 615 करोड़ की लगात से इस बिल्डिंग को बनाने का सपना सजाया था। एक एक कक्ष को उन्होंने अपनी निगरानी में रहकर तैयार किया था। मुख्यमंत्री के बैठने के लिए शिवराज ने पांचवीं मंजिल के एक भव्य कक्ष में सिंहासननुमा कुर्सी बनवाई थी। साथ ही लगभग 100 करोड़ की लागत से मुख्यमंत्री सचिवालय भी उनके सपनों जैसा तैयार किया गया । 615 करोड़ की लागत से लगभग 40 हजार स्क्वेयर फीड में पांच मंजिल बनी इस एनेक्सी में जिस तरह का मुख्यमंत्री सचिवालय तैयार किया गया है वह शायद पूरे देश में नहीं होगा। मुख्यमंत्री के कक्ष की सजावट पर एक करोड़ से ज्यादा खर्च हुआ है, लेकिन सत्ता के परिवर्तन होते ही अब इस पर कांग्रेस का राज होगा। कांग्रेस के नए मुख्यमंत्री कमलनाथ इस पर बैठेंगें।
एनेक्सी एक नजर में
-भवन निर्माण में 495 करोड़ रुपए खर्चा
-फर्नीचर और साज-सज्जा पर 120 करोड़ रुपए खर्च
-700 कारों के लिए मल्टी लेविल पार्किंग
-सभी प्रमुख सचिवों के लिए हाईटेक आफिस और मीटिंग रूम
-भवन को साढ़े तीन साल में बनाकर तैयार किया है।
-राज्य सरकार का सबसे महंगा भवन
-भवन का निर्माण शापुर जी पालोनी जी कंपनी ने किया है।