शिवराज सरकार के नशामुक्ति अभियान पर कमलनाथ ने उठाए सवाल, कहा- यह खुद नशे में

Published on -
MP Election

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ कमलनाथ समाजवादी नेता मुलायम सिंह यादव के निधन पर शोक व्यक्त किया है उन्होंने कहा कि मेरे बहुत पुराने और निकट सम्बन्ध थे उनसे, मुलायम यादव सिर्फ राजनीतिक व्यक्ति नहीं थे मेने उनसे बहुत कुछ सीखा है। उनके निधन देश के लिए एक बड़ी क्षति है।

यह भी पढ़ें…. नरोत्तम मिश्रा का ‘आप’ पर हमला, कहा- ‘केजरीवाल जी के पूरे कुएं में भांग पड़ी है’

कमलनाथ ने कांग्रेस के विधायकों पर लगे छेड़छाड़ के आरोपों पर कहा कि कि नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह की अध्यक्षता में कमेटी बनाई है उनकी रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई होगी। वही महाकाल लोक लोकार्पण को लेकर कमलनाथ ने कहा कि भाजपा हर चीज को इवेंट बनाती है, इसकी नींव हमने रखी थी, भाजपा सिर्फ श्रेय लेने का काम करती है रविवार को भोपाल में हुए बेरोजगारों के आन्दोलन को लेकर कमलनाथ ने कहा कि आज हर वर्ग परेशान है, शिक्षकों नौजवानों पर लाठी चार्ज हो रहा है नशामुक्ति अभियान को लेकर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि यह खुद नशे में हैं और 11 महीने रहेंगे, धीरे धीरे खत्म होगा नशा। वही कमलनाथ ने कहा कि  हमारी सरकार बनेगी तो युवाओं को नशे शराब से बचाने कमेटी बनाएंगे।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News