भोपाल।
17 दिसंबर को मुख्य मंत्री कमलनाथ अकेले शपथ लेंगे ।शपथ ग्रहण समारोह जंबूरी मैदान में भव्य रूप में आयोजित किया जा रहा है जहां कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी ,पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ,राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के अलावा कई विशिष्ट जनों के आने की संभावना है। इसके बाद कमलनाथ सरकार का मंत्रिमंडल 21 या 22 दिसंबर को आकार लेगा और तकरीबन 2 दर्जन मंत्रियों को शपथ दिलाई जाने की पूरी संभावना है।
खबर हा कि कमलनाथ मंत्रिमंडल में एक डिप्टी सीएम और दो दर्जन के करीब मंत्रियों के चयन में गुटीय संतुलन का विशेष ध्यान रखा गया है। इस बात की व्यापक संभावनाएं है कि कमलनाथ मंत्रिमंडल में दिग्विजय सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया के समर्थकों को अच्छी खासी तवज्जो दी जाए।उम्मीद इस बात की भी है कि इस शपथ गण समारोह के बहाने महागठबंधन 2019 की नींव रखी जाएगी और इसलिए शपथ ग्रहण समारोह में बसपा सुप्रीमो मायावती ,समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित तमाम उन नेताओं को बुलावा भेजा गया है जो महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं। शपथ गण समारोह स्थल पर चार अलग-अलग मंच बनाए गए हैं जिसमें एक धर्म गुरुओं के लिए, दूसरा वीवीआइपी के लिए, तीसरा कमलनाथ के परिवारजनों के लिए और चौथा शपथ ग्रहण के लिए होगा। शपथ ग्रहण समारोह में देश के जाने-माने उद्योगपति भी शिरकत करेंगे