भोपाल।
विशेष समुदाय को आरएसएस से डराने का कमलनाथ का वायरल हुआ एक वीडियो इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। इसमे नाथ विशेष समुदाय को समझाईश दे रहे हैं। आपको सतर्क रहना होगा। भाजपा आपको उलझाने की कोशिश करेगी । बाद में हम इनसे निपट लेंगे। आप बस चुनाव तक यह सह सब लीजिये।
वीडियो देखकर हरिशंकर परसाई जी का “सूरज छाप टॉर्च ” वाला वह व्यंग याद आ गया। जिसमें एक व्यक्ति गांव में मजमा लगाकर कहता है।आजकल सब जगह अंधेरा छाया रहता है। आदमी को रास्ता नहीं दिखता। उसके पांव काँटे लग जाते हैं। अंधेरे में गिरने से लहूलुहान हो जाता है। जंगली जानवर चारों तरफ धूम रहे हैं, सांप जमीन पर रेंग रहे हैं। अंधेरा घर में भी है। आदमी रात को पेशाब करने उठता है और सांप पर पाँव पड़ने पर वह डंस लेता है। ऐसे में आदमी मर भी जाता है। ” यह सुनकर गांव वाले डरने लगते तो वह कहता है। तो वह तपाक से टॉर्च निकालकर कहता है, डरने की जरूरत नही है। मेरे पास “सूरज छाप टार्च” है । इसकी रोशनी से अंधेरा भाग जाता है।
(लेखक पत्रकार हरीश दिवेकर पत्रिका के स्टेट ब्यूरो है)