बिजली विभाग का चोरी रोकने का कार्टून विवादों में, कायस्थ समाज ने जताई नाराजगी

भोपाल,डेस्क रिपोर्ट। इन दिनों मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बनाया गया एक कार्टून सुर्खियों में है, दरअसल कंपनी ने बिजली चोरी रोकने को लेकर एक कार्टून बनाया है जिसमें यमराज और चित्रगुप्त के बीच संवाद करते हुए दिखाया गया है। इसी संवाद पर कायस्थ समाज ने नाराजगी जताई है।

मां ने बताया मुहर्रम के दिन मरने वालों को जन्नत नसीब होती है, सुनते ही बेटी ने लगा ली फांसी

दरअसल कार्टून में चित्रगुप्त में कह रहे है कि बिजली चोरी करने वालों को नरक में 440 वोल्ट का करेंट दिया जाएगा।
कंपनी ने दो दिन पहले फेसबुक पर यह कार्टून लगाया है।कार्टून में दर्शाया गया है कि चित्रगुप्त हाथ मे पकड़ी किसी लिस्ट को देख रहे है।और जब यमराज उनसे पूछते है कि कौन सी लिस्ट तो जबाब में चित्रगुप्त कह रहे है कि यह उन लोगों का लेखा जोखा है जिन्होंने बिजली चोरी की है और उन्हें नरक में 440 वोल्ट का करेंट दिया जाएगा। इस कार्टून पर कायस्थ समाज ने कड़ी आपत्ति जताई है उनका कहना है कि इस तरह का उपहास जायज़ नही है।चित्रगुप्त भगवान की पूजा की जाती है और कार्टून में उन्हें इस तरह दर्शाया गया है। समाज ने कंपनी ने इस कार्टून को हटानें की मांग की है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur