भोपाल।
नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह की सोमवार को की गई बड़ी घोषणा से 2007 से 2016 तक के नगरी निकाय के 40000 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिलने वाला है। जयवर्धन ने सोमवार को इन कर्मचारियों के स्नेह सम्मेलन में घोषणा की थी कि इन कर्मचारियों का विनियमितीकरण किया जाएगा।
इनके साथ ही करीब सवा दो सौ सामुदायिक संगठनों का भी विनियमितीकरण किया जाएगा। अकेले भोपाल की बात करें तो 6500 से ज्यादा दैनिक वेतन भोगी हैं जिनमें ज्यादातर सफाई कर्मी हैं। इसके साथ ही अतिक्रमण, जल कार्य, ड्राइवर ,तहबाजारी।,पार्किंग राजस्व ,ऑफिस बॉय सहित कई क्लर्क भी दैनिक वेतन भोगी हैं। एक कर्मचारी को 3 से 3.5 हजार तक का फायदा होगा। वही सेवानिवृत्ति की आयु तृतीय वर्ग के लिए 60 वर्ष और चतुर्थ श्रेणी के लिए 62 वर्ष हो जाएगी। राष्ट्रीय पेंशन स्कीम का लाभ मिलेगा। रविवार का साप्ताहिक अवकाश ,7 दिन का आकस्मिक अवकाश अवकाश, 5 त्यौहार अवकाश व तीन राष्ट्रीय अवकाश मिलेंगे। महिला कर्मचारियों को नियमानुसार मातृत्व अवकाश मिलेगा। सेवा समाप्ति के नियम सरकारी कर्मचारी की तरह होंगे।