भोपाल। मध्यप्रदेश में वरिष्ठ अधिवक्ताओं के अब अच्छे दिन आने वाले हैं। वकीलों की काफी अरसे से मांग थी की लोगों की हक की लड़ाई लड़ने वाले उम्रदराज और वरिष्ठ अधिवक्ताओं को सरकार मासिक पेंशन दे। और वकीलों की इसी मांग को लेकर विधि मंत्री पीसी शर्मा ने आज इसकी घोषणा भी कर दी।
विधि मंत्री ने की घोषणा
विधि मंत्री पीसी शर्मा ने आज एक टीवी चैनल में घोषणा करते हुए कहा के प्रदेश के वरिष्ठ अधिवक्ताओं को राज्य सरकार 5 हजार रुपये मासिक पेंशन देगी। घोषणा के मुताबिक ऐसे अधिवक्ता जो वरिष्ठ हों और प्रैक्टिस करने में असमर्थ हो गए हों उन्हें पेंशन दी जाएगी। मध्य प्रदेश राज्य अधिवक्ता परिषद ने पिछले साल 23 मई को ही इसका प्रस्ताव बनाकर न्यास समिति अधिवक्ता कल्याण निधि न्यास ट्रस्ट भोपाल को भेज दिया था और इसके मुताबिक वरिष्ठ और उम्रदराज अधिवक्ताओं को मिल सकेगा.
इन्हें मिलेगी पेंशन
जिनकी उम्र 75 वर्ष या उससे ज्यादा की उम्र पार कर ली हो उन्हें ये पेंशन मिलेगी इसके अलावा जिन्होंने विधिक सेवा में करीब 50 वर्ष की सेवा दी हो उन्हें भी इस मासिक पेंशन का फायदा मिलेगा। बता दें मध्यप्रदेश में जिनकी सालाना आय 2 लाख तक है ऐसे अधिवक्ताओं की संख्या करीब 2200 है