नेता प्रतिपक्ष ने विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाने राज्यपाल को लिखा पत्र

Published on -

भोपाल। मध्यप्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का दूसरा सत्र सोमवार 18 फरवरी से शुरु होगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक पंद्रहवीं विधानसभा का द्वितीय सत्र 18 फरवरी से शुरू होकर 21 फरवरी तक चलेगा । राज्यपाल के आदेशानुसार इस आशय की अधिसूचना आज विधानसभा सचिवालय ने जारी की है। चार के दिन सत्र होने पर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने आपत्ति जताई है। उन्होंने राज्यपाल को एक पत्र लिखकर विधानसभा सत्र की अवधि बढ़ाने का अनुरोध किया है। 

नेता प्रतिपक्ष की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि विधानसभा सत्र चार दिन होने का कराण प्रदेश के लोक महत्व के विषय, कृषकों कर्ज माफी, किसानों की फसल प्रभावित होने समर्थन मूल्य पर फसलों के उपार्जन सहित अनेक महत्वपूर्ण विषयों पर तीन बैठकों में चर्चा नहीं हो पाएगी अनुरोध है कि सत्र की अवधि बढ़ाई जा कर 15 दिन का सत्र रखा जाने की कृपया करें। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News