नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का मुख्यमंत्री को पत्र, बुलाया जाए विधानसभा का विशेष सत्र

गोविंद सिंह

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में जारी बिजली संकट के बीच नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र बुलाने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने लिखा है प्रदेश में हालत बेहद खराब है।

यह भी पढ़ें…. IMD Alert : चक्रवात ‘असानी’ का दिखेगा असर, 15 राज्यों में 12 मई तक बारिश का अलर्ट, उत्तर मध्य के क्षेत्रों में लू की चेतावनी

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने यह भी लिखा कि प्रदेश में बिजली संकट गहराता जा रहा है, कोयले की कमी एवं कुप्रबंधन के चलते प्रदेश के ताप विद्युत गृह बंद होने की कगार पर है, मध्यप्रदेश पॉवर जनरेशन कंपनी के चार पावर प्लांटों में से तीन पॉवर प्लांट गंभीर स्थिति में है। पत्र में यह भी लिखा है कि संजय गांधी थर्मल पॉवर प्लांट, सतपुड़ा थर्मल पॉवर प्लांट और श्री सिंगाजी थर्मल प्लांट की विद्युत उत्पादन की क्षमता कोयले की कमी एवं कुप्रबंधन के कारण आधी रह गई है। जिससे प्रदेश में विद्युत संकट गहराता जा रहा है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur