मध्यप्रदेश : बीजेपी में शामिल हुए तीनों विधायक अब नहीं जीत पायेगें चुनाव- सज्जन सिंह वर्मा

Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में मंगलवार को बीजेपी का दामन पकड़ने वाले बसपा, सपा ओर निर्दलीय विधायकों पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने तंज कसा है, उन्होंने कहा कि बसपा विधायक संजीव कुशवाहा, सपा विधायक राजेश शुक्ला निर्दलीय विधायक विक्रम राणा बीजेपी में शामिल हुए है इस समय BJP घबराई हुई है कांग्रेस में 16 नगर निगमो के 15 महापौर के उम्मीदवार चार दिन पहले तय हो चुके है।

यह भी पढ़ें… मध्यप्रदेश नगरीय निकाय चुनाव : खंडवा से BJP की महापौर पद की प्रत्याशी होगी अमृता यादव

सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि बीजेपी इतने दिन में भी एक भी महापौर उम्मीदवार तय नही कर पाई, BJP की बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया आते है तो जयभान सिंह पवैया भाग जाते है और नरेंद्र सिंह तोमर आते है तो सिंधिया भाग जाते है, भाजपा की बैठक पूरी नही हो पा रही, CM शिवराज को दिल्ली भागना पड़ रहा है, कुछ विधायकों को लाकर माहौल बनाया जा रहा, ताकि यह बताया जा सकें कि BJP की अच्छी स्थिति है, विधायक अपनी पार्टी छोड़ कर आ रहे है और यह तीनो विधायक 2023 के विधानसभा चुनाव में बहुत सारे वोट से हार रहे है।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News