AIIMS की तरह अब हर संभाग में स्थापित होंगे मध्य प्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस, सीएम मोहन यादव ने सात दिन में रोडमैप तैयार करने के दिये निर्देश

MP CM Dr. Mohan Yadav

MP News : मध्य प्रदेश की नई सरकार अपनी पार्टी के संकल्प पत्र में किये वादों को पूरा करने की दिशा में आगे बढ़ रही है, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने पहली ही बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि संकल्प पत्र में जो वादे किये गए है और जो पीएम मोदी की गारंटी है उसे सौ प्रतिशत पूरा करना है, इसी क्रम में उन्होंने हर नागरिक को स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी को लेकर निर्देश दिए हैं, सीएम ने कहा है एम्स की तरह ही अब प्रदेश के हर संभाग में एक मध्य प्रदेश इंस्टीटयूट ऑफ मेडिकल साइंस खोला जायेगा जहाँ मरीजों को बेहतर इलाज मिल सकेगा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश संकल्प पत्र 2023 में दी गारंटी को पूरा करने के लिए सात दिन में रोडमैप बनाकर कार्य करने के निर्देश दिये हैं।

कितने करोड़ में बनेगी अटल मेडिसिटी?

आपको बता दें की डॉ मोहन यादव सरकार ने तय किया है कि मध्यप्रदेश में स्वास्थ्य क्षेत्र में 20,000 करोड़ रुपये के निवेश का उपयोग कर मध्यप्रदेश निरामय इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन में अटल मेडिसिटी स्थापित की जायेगी। प्रत्येक संभाग में एम्स की तर्ज पर मध्यप्रदेश इंस्टीट्यूट ऑफ़ मेडिकल साइंस स्थापित किया जायेगा। मध्यप्रदेश संकल्प पत्र 2023 में हर नागरिक को स्वास्थ्य सुरक्षा की गारंटी दी गई है।

Continue Reading

About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....