कोरोना के नये वेरिएंट से फिलहाल मध्यप्रदेश सुरक्षित- नहीं कोई केस

Avatar
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के लिए राहत की बात है कि कोरोना के नये वेरिएंट का कोई भी मामला मध्यप्रदेश में फिलहाल नहीं है,  चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने का बयान सामने आया है कि मध्यप्रदेश पूरी तरह से फिलहाल कोरोना के नये वेरिएंट से महफूज है, इसके साथ ही मध्यप्रदेश में कोरोना को लेकर लगातार वैक्सीनेशन जारी है और प्रदेश अब कोरोना को लेकर किसी भी तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।

यह भी पढ़ें… मध्य प्रदेश के इस युवा आईएएस की कटी हाथ की नस, खून से लथपथ पहुंचे अस्पताल 

गौरतलब है कि कोरोना का नया वेरिएंट अब धीरे-धीरे पैर पसार रहा है, चीन में एक बार फिर इस वेरिएंट के तबाही मचाने के बाद कई देशों में इसे लेकर सनसनी फैल गई है, वही देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना के नए वैरिएंट XE और कप्पा के एक-एक मामले सामने आए हैं जिससे दिल्ली को भी सतर्क रहने की जरूरत है क्योंकि दोनों ही शहरों की आबादी सघन है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, शुरुआती जानकारी यह बताती है कि कोरोना का नया वैरिएंट XE और कप्पा दोनों ही विस्तार के मामले में ओमिक्रोन से 10 गुना अधिक घातक हैं। विदेश में इसे वैरिंएट के विस्तार को चौधी लहर नाम दिया गया है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur