भोपाल, हरप्रीत कौर रीन। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ पर करारा हमला बोला है। उन्होंने नगरीय निकाय चुनावों में टिकट वितरण को लेकर कांग्रेस और कमलनाथ की भूमिका पर सवालिया निशान खड़े किए हैं। इसके पहले बीजेपी के प्रवक्ता डॉ हितेश वाजपेई भी कमलनाथ पर टिकट बेचने का आरोप लगा चुके हैं जिसके बाद कांग्रेस उन पर मानहानि का दावा भी कर चुकी है।
यह भी पढ़ें…. उत्तर प्रदेश : बारातियों को रसमलाई नहीं मिली तो बिना दुल्हन के लौटी बारात
भोपाल से मेयर पद की प्रत्याशी मालती राय के समर्थन में बीजेपी ने कर्फ्यू वाली माता पर बड़ी आमसभा की। आम सभा को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी संबोधित किया। इस दौरान शिवराज ने कांग्रेस द्वारा नगरीय निकाय चुनावों में बांटे गए टिकटों पर ही सवाल खड़े कर दिए। उन्होंने कहा कि “भोपाल में कांग्रेस ने एक बार फिर वही पुराना चेहरा रिपीट किया है। क्या एक बार मेयर बन चुके व्यक्ति को दोबारा मेयर बनाएंगे! हमारे यहां तो कृष्णा गौर ने साफ मना कर दिया था।” इसके साथ ही उन्होंने ग्वालियर में विधायक की पत्नी को मेयर पद की प्रत्याशी बनाने पर कांग्रेस की आलोचना की और सतना में विधायक को कांग्रेस द्वारा महापौर पद का प्रत्याशी घोषित करने पर उन्हें आड़े हाथों लिया। शिवराज ने कहा कि ” क्या कांग्रेस इतनी कंगाल हो गई है या फिर कमलनाथ जी लगता है माल देकर सप्लाई करने वालों को ही टिकट मिल रहा है।” इसके पहले बीजेपी के प्रवक्ता डॉक्टर हितेश वाजपेई ने भी कमलनाथ के ऊपर सनसनीखेज आरोप लगाए थे और विभिन्न मेयर पद के प्रत्याशियों से करोड़ों रुपए लेने के आरोप लगाए थे जिसके बाद कांग्रेस ने इस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की थी और डॉक्टर हितेश वाजपेई के ऊपर मानहानि का दावा भी किया था।