भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। आगर-मालवा जिले के ग्राम छोटी सोयतकलां में बीते मंगलवार को एक बड़ा हादसा हो गया। स्कूल परिसर में आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के पास खड़े सात बच्चे बुरी तरह इसकी चपेट में आ गये। एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो ने अस्पताल जाते समय दम तोड़ दिया। मृतकों में दो भाई हैं। चार गंभीरों को झालावाड़ (राजस्थान) रेफर किया गया है। कलेक्टर ने मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रूपये देने को कहा है।
हादसे में चंदन (12 वर्ष), कुंदन (15 वर्ष) और भोला (16 वर्ष) की मौत हो गई। चंदन और कुंदन सगे भाई हैं। इधर, रामबाबू (10 वर्ष), अंतर सिंह (12 वर्ष), विशालचन्द्र और कृष्णपाल (14 वर्ष) का इलाज चल रहा है। बता दें कि ये सरकारी स्कूल 2008 में शुरू हुआ था, जिसमें तड़ित चालक नहीं है। इससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन ने कलेक्टर आगर-मालवा से एक माह में जवाब मांगकर पूछा है कि मृत बच्चों के परिजनों को मुआवजा दिया भी है या नहीं।