प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन के लिये मध्यप्रदेश पर्यटन को मिला प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड

अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी ने नई दिल्ली में सिल्वर ओक हॉल, इंडिया हैबिटेट सेंटर में 100वें स्कॉच समिट के दौरान अवार्ड ग्रहण किया।

Published on -

BHOPAL NEWS : म.प्र. टूरिज्म बोर्ड द्वारा प्रदेश के पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता सुनिश्चित किये जाने के उद्देश्य से संचालित की जा रही ‘प्रोजेक्ट क्लिन परियोजना’ को प्रतिष्ठित स्कॉच अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। अपर प्रबंध संचालक बिदिशा मुखर्जी ने नई दिल्ली में सिल्वर ओक हॉल, इंडिया हैबिटेट सेंटर में 100वें स्कॉच समिट के दौरान अवार्ड ग्रहण किया। क्लीन डेस्टिनेशन परियोजना का क्रियान्वयन मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड द्वारा ‘आनंदना’ कोकाकोला फाउनडेशन के CSR सहयोग एवं संस्था साहस के तकनीकी सहयोग से क्रियान्वित की जा रही है।

मध्यप्रदेश को स्वच्छ, हरित और सुरक्षित बनाने के सतत प्रयास

प्रमुख सचिव पर्यटन और संस्कृति एवं प्रबंध संचालक टूरिज्म बोर्ड शिव शेखर शुक्ला ने हर्ष जताते हुए कहा कि MPTB सतत और जिम्मेदार पर्यटन के प्रति प्रतिबद्ध है। हम सामुदायिक भागीदारी के माध्यम से मध्यप्रदेश को स्वच्छ, हरित और सुरक्षित बनाने के सतत प्रयास कर रहे है। पर्यटन स्थलों पर स्वच्छता और सुंदरता बढ़ाने का उद्देश्य हमारे राज्य की धरोहर और प्राकृतिक सौंदर्य को संरक्षित करना है, ताकि पर्यटक यहां की संस्कृति और परंपराओं का स्वच्छ और स्वस्थ वातावरण में आनंद ले सकें।”

MP

प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन का शुभारम्भ

मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड भोपाल द्वारा प्रोजेक्ट क्लीन डेस्टिनेशन का शुभारम्भ फरवरी 2022 में राज्यपाल मंगू आई पटेल द्वारा पन्ना जिले से किया गया है। इस परियोजना को कोका-कोला इंडिया लिमिटेड द्वारा वित्त पोषित किया गया है और इसे साहस (SAAHAS) संगठन द्वारा क्रियान्वित किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य ठोस कचरा प्रबंधन, पर्यावरणीय स्थिरता और सामुदायिक भागीदारी को बढ़ावा देना है। यह पहल स्वच्छता, आगंतुक जागरूकता और राजस्व-साझाकरण मॉडल को सुनिश्चित करती है, जिससे स्थानीय संस्थानों को सशक्त बनाया जा सके।

गांवों में सफलतापूर्वक लागू

यह परियोजना पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के पास स्थित 30 गांवों में सफलतापूर्वक लागू की गई है। पन्ना में मिली सफलता के बाद, MPTB ने इस पहल का विस्तार बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व और इसके आसपास के 16 गांवों में कर दिया है। इसके अलावा, इस पहल को और प्रभावी बनाने के लिए MPTB, साहस (SAAHAS) और स्वच्छ भारत मिशन, मध्य प्रदेश के बीच समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर भी किए गए हैं।

मिल चुका है ग्लोबल अवॉर्ड

वर्ष 2024 में ‘पन्ना नेशनल पार्क वेस्ट मैनेजमेंट’ परियोजना को ग्लोबल ईएसजी अवार्ड्स द्वारा साल की सर्वश्रेष्ठ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन परियोजना के लिए भी सम्मानित किया जा चुका है। परियोजना की सफलता को देखते हुए इसे बांधवगढ़ नेशनल पार्क में लागू किया गया है। पन्ना नेशनल पार्क की तरह ही बांधवगढ़ नेशनल पार्क के आस-पास के क्षेत्रों में स्वच्छता जागरूकता की विभिन्न गतिविधियां संचालित की जाएगी।

पन्ना में 30 टन सूखा कचरा किया जा चुका है एकत्र

पन्ना में क्रियान्वित परियोजना के अंतर्गत 30 ग्रामों के 4 हजार 281 परिवारों तक पहुंच सुनिश्चित कर जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन का कार्य किया गया है। नियमित रूप से घरों से कचरे को अलग-अलग कर 20 ट्रायसाइकल्स के माध्यम से 14 कचरा संग्रहण केंद्र स्थापित किये गए हैं। अब तक कुल 30 टन सूखा कचरा एकत्र किया जा चुका है।


About Author

Sushma Bhardwaj

Other Latest News