भोपाल, डेस्क रिपोर्ट| देश के उत्तरी अंचल में मौसम (Weather) में आए बदलाव का असर मध्यप्रदेश (Madhyapradesh) में भी देखने को मिल रहा है| प्रदेश के कई इलाकों में बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुयी। राजधानी भोपाल (Bhopal) और आसपास के इलाकों में भी दिन में बूंदाबांदी हुई| बूंदाबांदी और हलकी बारिश से कुछ किसानों की मुश्किलें बढ़ गई है| धान की फसलें अभी कटकर खेतों में ही रखी है| जिसके चलते किसानों को नुकसान की चिंता सता रही है|
प्रदेश के कई हिस्सों में पिछले दो दिनों से मौसम का बदलाव देखने को मिल रहा है, ग्वालियर, भिंड मुरैना जिलों में दो दिन पहले बारिश ओले गिरने की खबरे सामने आई थी| वहीं अन्य इलाकों में बदल छाए हुए हैं और बूंदाबांदी हो रही है| बादलों के छंटते ही कड़ाके की सर्दी शुरू होने का अनुमान लगाया जा रहा है|
इधर, मौसम विभाग ने कई जिलों में बारिश या गरज चमक के साथ बौछारे पड़ने की संभावना जताई है| मौसम विज्ञानं केंद्र भोपाल के मुताबिक, रीवा, शहडोल, जबलपुर,सागर, होशंगाबाद, इंदौर एव भोपाल संभागों के जिलों में तथा उज्जैन संभाग के जिलों तथा देवास एवं श्योपुर कलां में बौछारे पड़ने की संभावना है| वहीं होशंगाबाद, इंदौर एवं भोपाल संभागों के जिलों में गरज चमक के साथ बिजली चमकने की सम्भावना जताई गई है|