मेनिट स्टूडेंट्स ने किया होस्टल को क्वारंटाइन सेंटर बनाने का विरोध,प्रशासन ने हाथ खड़े किये

भोपाल

लंबे समय से भोपाल प्रशासन ये संभावना जता रहा है कि जून के मध्य तक शहर में हज़ारों की संख्यां में कोरोना मरीज़ मिलेंगे, जिसे ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने इसे निपटने के लिए तैयारी कर ली है। इसे तैयारी के तहत मौलाना आजाद राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान यानि मैनिट में प्रदेश का सबसे बड़ा क्वारंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है। मैनिट के हॉस्टल नंबर 11 में क्वारंटाइन सेंटर बनाने का काम शुरू ही गया है। इस होस्टल में करीब 5 हजार लोगों को क्वारंटाइन करने की व्यवस्था की जा रही है लेकिन हैरानी की बात ये है कि मैनिट के स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर प्रशासन अन्य लोगों को ये सुविधा देने जा रहा है, जिसका मैनिट के छात्रों ने कड़ा विरोध किया है। मेनिट की स्टूडेंट कॉउन्सिल ने प्रशासन को पत्र लिख अपनी नाराजगी जाहिर की है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News