त्रिलोक रामणेकर/खरगोन। यहां एक बगीचे से संतरे तोड़ने पर बगीचे के मालिक ने 17 साल के नाबालिग युवक तुषार कर्मा को गोली मार दी। गोली युवक की कमर और पैर में लगी। घटना के बाद आरोपी डालूराम फरार हो गया है। घायल युवक को गम्भीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे इंदौर रेफर किया गया है। ये घटना बरुड थाना क्षेत्र के कोठा खुर्द की है और पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।
बगीचे से संतरे तोड़ने पर युवक को गोली मारी
Written by:न्यूज डेस्क, Mp Breaking News
Published:





