मई में हो सकती है 10वीं-12वीं की बोर्ड परीक्षा, असमंजस में छात्र

भोपाल। देश भर में फैले कोरोना संक्रमण के कारण एमपी बोर्ड की परीक्षाएं स्थगित| जिसके चलते छात्रों की परेशानी बढ़ गई है| संभावना है कि देश में 21 दिन का लॉक डाउन लागू होने के कारण अब यह परीक्षाएं मई के पहले सप्ताह में हो सकती है| सीबीएसई बोर्ड के साथ चर्चा के बाद मप्र बोर्ड परीक्षा की तिथि घोषित होगी। अभी परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं हुआ है। जिसके चलते परिणाम घोषित हों में भी देरी होगी|….

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बोर्ड परीक्षाएं मई के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। 19 मार्च तक हुुईं परीक्षाओं की कॉपियों का मूल्यांकन कार्य शुरू नहीं हुआ है। इसके चलते जून के अंतिम सप्ताह या जुलाई के प्रथम सप्ताह तक रिजल्ट घोषित हो सकते हैं । कोरोना संक्रमण के कारण विद्यार्थी असमंज में है, जो परीक्षा की परीक्षाओं की तैयारियों में जुटे हुए थे, वे अब नई तारीखों का इन्तजार कर रहे हैं| छात्रों के लिए मंडल एप के माध्यम से काउंसिलिंग करा रहा है, लेकिन फिर भी विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं।

Continue Reading

About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News