भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में जल्द ही पीपीपी मॉडल पर आधारित मेडिकल कालेज खोले जाएंगे, प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने म.प्र के 5 जिलों में पीपीपी मॉडल पर आधारित मेडिकल कॉलेज खोले जाने की जानकारी देते हुए बताया कि हमने निश्चित किया है कि म.प्र में हम पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज शुरू करेंगे, जिसमें प्रथम चरण में भोपाल, जबलपुर, कटनी, बालाघाट और इंदौर में इसकी फिजिबिलटी का सर्वे कराया जा रहा है, जिला अस्पताल के साथ संबद्ध होकर प्राइवेट पार्टनर मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग बनायेगा वही सरकार और प्राइवेट पार्टनर मिलकर मेडिकल कॉलेज का संचालन करेंगे, मंत्री सारंग ने कहा कि इन अस्पतालों में आयुष्मान मरीजों को निःशुल्क इलाज मिलेगा ही साथ ही हम अधिक से अधिक डॉक्टर का निर्माण कर सकेंगे, यह एक नवाचार है, इसे हम जल्द से जल्द अमलीजामा पहना रहे हैं।
यह भी पढ़ें… आजाद भारत का एक गांव जहां 1947 से बिजली नहीं, सरकारी योजनाएं भी सिर्फ कागजों में
मध्यप्रदेश में मवेशियों में लंपी वायरस फैलने की अफवाह पर मंत्री सारंग ने पशुपालकों से अपील की है, कि इस तरह की किसी भी अफवाह में किसी को आने की जरूरत नहीं है, सरकार पूरी मुस्तैदी के साथ हर स्थिति पर नज़र रखी हुई है। वही संबंधित विभाग के अधिकारियों को इस मामलें में मैदानी स्तर पर नजर बनाए रखने और फीडबेक लेने के निर्देश दिए गए है। गौरतलब है कि लंपी वायरस (Lumpy Virus) नाम की बीमारी मवेशियों फैल रही है, हालांकि ये बीमारी अभी तक गायों-भैंस के बीच ही फैली है, राजस्थान, गुजरात समेत 10 राज्यों में गाय-भैंसों में जानलेवा लंपी वायरस फैलने की खबरें सामने आई है, ये बीमारी जानलेवा इसलिए है क्योंकि सरकार के सर्वे में अभी तक इस बीमारी से 4296 गौवंश की मौत हो चुकी है।