मंत्री-प्रवक्ताओं की बैठक खत्म, नरोत्तम बोले- ‘एक हफ्ते में मजदूरों को लेकर 50 ट्रेनें मप्र आएंगी’

भोपाल| कोरोना संकट (Corona Crisis) के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा (BJP state president VD Sharma) ने मंत्रियों और प्रवक्ताओं की बैठक बुलाई| बैठक में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए किए जा रहे कामों की जानकारी सांझा की गई| बैठक में गरीब, जन कल्याण, किसानों के लिए किए जा रहे सरकार के काम प्रवक्ताओं के माध्यम से जनता तक ले जाने को लेकर चर्चा हुई| बैठक ख़त्म होने के बाद मीडिया से चर्चा में स्वास्थ्य मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने कहा कोरोना चिंता की बात है घबराने की नहीँ|

मंत्री डॉ मिश्रा ने कहा कोई स्वस्थ व्यक्ति को कोरोना होता है और वो तीन दिन के अंदर अस्पताल पहुँचता है तो उसकी मौत नहीं होगी| उन्होंने बताया कि सरकार के पूरे प्रबंध है, हमारी चिंता है कि मौतें कम हो, मरीज मिल भी रहे है औऱ ठीक भी हो रहे है|


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News