मिनी बस के चालक ने सड़क किनारे खड़ी वृद्धा को रौंदा, मौत

Published on -

भोपाल। मिसरोद इलाके में स्कोप कॉलेप के सामने बीती रात 9:15 बजे सड़क किनारे खड़ी एक वृद्ध को मिनी बस के चालक ने कुचल दिया। हादसे में बाद में मौके पर मौजूद लोगों ने 108 और डायल 100 को कॉल किया। दोनों जब कई मिनट तक मौके पर नहीं पहुंची तो घायल मां को बेटा निजी वाहन से हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। घटना की जांच की जा रही है। जानकारी के अनुसार श्यामा बाई पति चंपालाल कहार (60) निवासी ओबेदउल्लागंज तहसील गोहर गंज गांव उमरिया घरेलू कामकाज करती थीं। निजी कार्य से कल बेटे के साथ में बाइक पर सवार होकर भोपाल आई थीं। यहां से लौटते समय स्कोप कॉलेज के पास में बेटे ने बाइक को सड़क किनारे खड़ा कर दिया। वह एक गुमठी से सामान लेने गया। इस समय मां गाड़ी के पास खड़ी थीं। सामने आ रही अनियंत्रित बस के चालक ने बस को कच्चे में उतार दिया। मृतका के बेटे बृजेश ने बताया कि आरोपी बस चालक ने मां को कुचल दिया। जिससे उनकी मौत हो गई। हादसे के बाद में वह खुद मां को प्रायवेट वाहन से लेकर अस्पताल पहुंचा था। हादसा बस का स्टेयरिंग फेन होने के कारण हुआ है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News