मंत्री ने बताया, ‘कोरोना संक्रमित लोगों के संपर्क में आने के बाद भी कैसे बचे रहे’

शिवराज सरकार

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट
नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह (Minister Bhupendra Singh) ने कहा कि संक्रमण बढ़ रहा है, लेकिन लोग लापरवाह हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मास्क कोरोना (Corona) से बचने का सबसे सरल और सस्ता उपाय है। मैं कई कोरोना संक्रमित (Corona Positive) लोगों के संपर्क में आने के बाद भी सिर्फ मास्क और दस्ताने के कारण ही संक्रमण से बचा रहा। उन्होंने बताया कि मैं दो बार कोरोना का टेस्ट करा चुका हूं।

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने शनिवार को अपने निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘एक मास्क- अनेक जिंदगी’ अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने हरी झंडी दिखाकर सागर सहित अनेक नगरीय निकायों के प्रचार रथों को रवाना किया। मंत्री सिंह ने कहा बगैर मास्क लगाए घर के बाहर निकलने पर नियमानुसार चालान तो होगा ही, लेकिन इसके साथ ही 2 मास्क भी नि:शुल्क दिए जाएंगे।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News