इंदिरा गृह ज्योति योजना से 61 लाख उपभोक्ताओं को लाभ: प्रियव्रत सिंह

Published on -

भोपाल। कांगेस सरकार के 100 दिन पूरे होने पर नाथ मंत्रिमंडल के सभी मंत्री पत्रकारवार्ता कर अपने विभाग की उपलब्धि बता रहे है|  इसी क्रम में ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह ने मीडिया को अपनी उपलब्धियों के बारे में बताया| प्रियव्रत ने बताया कि फिलहाल इंदिरा गृह ज्योति योजना से 61 लाख उपभोक्ता लाभ ले रहे है| सरकार द्वारा इस योजना के लिए 2026 करोड़ की सब्सिडी दी गई है| पहले गलत बिजली बिलों की शिकायतें बहुत थी जिनके निराकरण के लिए 47 जिलों में समिति गठित कर दी है, बाकी 5 जिलों में आचार संहिता हटने के बाद समिति बनेगी| डायल 100 की तर्ज पर कॉल सेंट्रर 1912 की स्थापना की गई है| 

मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 17 दिसंबर को शपथ ली थी| लेकिन सरकार ने असलियत में कमान 25 दिसंबर को सभांली थी| क्योंकि इस दिन कमलनाथ सरकार के मंत्रियों का शपथ ग्रहण हुआ था|  वैसे किसी भी सरकार के काम काज का आंकलन करने के लिए 100 दिन काफी कम होते हैं| लेकिन कमलनाथ सरकार का दावा रहा  है कि उन्होंने वचन पत्र के 973 वादों में से 83 वचनों को पूरा किया है| हालांकि इन 100 दिनों में कमलनाथ सरकार थोक बंद तबादलों, संशोधन, निरस्त आदेशों के साथ अपनों के कारण भी कटघरे में खड़ी दिखाई दी है|


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News