मंत्री सारंग- धर्मांतरण करने वालों को चेतावनी, बख्शे नहीं जायेगे आरोपी

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश में कोरोना की स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है, इसे लेकर लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है, सिर्फ और सिर्फ सावधानी और बचाव के उपाय अपनाकर कोरोना से बचा जा सकता है। यह कहना है चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का, प्रदेश में कोरोना के हालातों पर मीडिया से बातचीत के दौरान मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 07 हजार 223 टेस्ट किये गये, जिसमें से 23 पॉजीटिव केस आये वही वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 254 है, म.प्र में स्थिति नियंत्रण में है और टीकाकरण को लेकर तेज़ी से काम किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें… ज्ञानवापी मस्जिद में मिला शिवलिंग, कोर्ट ने परिसर सील करने का आदेश दिया

वही भोपाल के बैरागढ़ के स्कूल में धर्मांतरण मामले पर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि म.प्र में लालच देकर धर्मान्तरण के लिये कोई स्थान नहीं है, धर्मान्तरण पाप है, यह पाप करने वाले आरोपियों के खिलाफ सख़्त से सख़्त कार्रवाई की जायेगी, धर्मांतरण का पाप मध्यप्रदेश में अनुमति योग्य नहीं है, जैसे ही मामला संज्ञान में आया तुरंत कार्रवाई की गई है, यह चेतावनी है उन लोगों को जो लालच देकर गुमराह करके धर्मांतरण कराते हैं उनका स्थान जेल है,जो धर्मांतरण में लगे हुए है वो समझ लें बीजेपी की सरकार है, ऐसी कोई घटना की अनुमति नहीं दी जाएगी।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur