भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूर्व मंत्री और विधायक जीतू पटवारी ने सीएम शिवराज सिंह चौहान पर नगरीय निकाय चुनावों को लेकर बयानी हमला बोला है, जीतू पटवारी ने कहा कि नगरीय निकाय चुनाव में अपनी 18 साल की उपलब्धियां नहीं गिनाते, सीएम शिवराज सिंह चौहान तीन बार चुनकर आए। लेकिन अब वह लूट की सरकार के मुखिया है, जिस तरह से ढाई साल से उनकी भाषा बदल गई है। उन्होंने कमलनाथ को आतंकवादी कहा तो मुझे प्रदेश के मुखिया पर आशंका हुई कि कहीं उनका मानसिक संतुलन तो नहीं बिगड़ गया।
यह भी पढ़ें… CBSE 10वीं-12वीं परीक्षा परिणाम पर आई बड़ी अपडेट, छात्रों के लिए जानना जरूरी, अंक वेटेज पर नवीन जानकारी
जीतू पटवारी ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज आप आतंकवादी कमलनाथ को कहते हो, सुनील जोशी कहा गया आतंकवादियों से किसका रिश्ता है, जीतू पटवारी ने तंज कसते हुए कहा कि शिवराज सिंह आप तीन पी से चुनाव जीतना चाहते हो। पुलिस, पैसा और प्रशासन के जरिये चुनाव जीतना चाहते है। चुनाव आयोग क्या प्रदेश में पहली बार चुनाव करवा रही है। लोग परेशान होते रहे वोट नहीं डाल पाए। पर्ची होते हुए भी वोटर लिस्ट में नाम नहीं। मध्यप्रदेश में लाखों लोग वोट नहीं डाल पाए इसका दोषी कौन है। विधायक जीतू पटवारी ने दावा किया है कि नगर निगम का चुनाव 80-20 के अंतर से बीजेपी हार रही है, जीतू पटवारी प्रदेश सरकार पर सवाल दागते हुए कहा कि मंत्री जाने कहा सोते रहते है। आदिवासी महिला के साथ अत्याचार हुआ कहा थे अतापता नहीं, सरकार विदेश की बातों पर जाग जाती है, और प्रदेश की बातों पर सो जाती है, प्रदेश की कानून व्यवस्था चरमरा गई है।