भोपाल।
सोशल मीडिया के दौर में बीजेपी उम्मीदवार कुछ अलग तरीके से प्रचार कर रहे हैं।कही वोट बटोरने के लिए बड़े नेताओं के मुखौटे का सहारा लिया जा रहा है तो कही हमशक्लों को मैदान में उतारा जा रहा है। वही विधानसभा चुनाव से पहले मोदी-शाह की जोड़ी का जादू मध्यप्रदेश में भी सिर चढ़कर बोल रहा है। समर्थक भी अब इसी अंदाज मे नजर आ रहे है , कोई मोदी बनकर घूम रहा है तो कोई शाह। ऐसी ही एक जोड़ी आज भोपाल के बीजेपी कार्यालय पहुंची। जब उनसे इसका कारण पूछा गया तो उन्होंने बताया कि हमारी जोड़ी भी मोदी (रणवीर दहिया)और अमित शाह (राजेन्द्र मंगला) जैसी है, जहां भी चुनाव होते है हम भाजपा के फेवर में वोट मांगने जरुर जाते है। इसकी शुरुआत हमसे सबसे पहले पीएम मोदी के साथ बनारस से की थी।उन्होंने बताया कि पहली बार हम उन्हीं के साथ नजर आए थे। पार्टी हमें बुलाती और हम चले आते है। इसके लिए हम किसी से पैसा नही लेते। 2016 के बाद से हम लगातार प्रचार कर रहे है।अब पीएम मोदी और शाह की यह जोड़ी जहां से भी गुजरती है, लोग इन्हें देखने औऱ इनसे मिलने चले आते है।