कोरोना का कर्फ्यू: भोपाल में एक और कोरोना पॉजिटिव, एक संदिग्ध की मौत

भोपाल।
इंदौर के बाद मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में भी संक्रमण का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।अब भोपाल में कोरोना वायरस के 2 नए मरीज सामने आए हैं। इनमें 21 साल का एक युवक भी बताया जा रहा है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टी नही की है, अभी रिपोर्ट आना बाकी है। इसके साथ ही भोपाल में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है।प्रदेश में अब तक 66 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने सोमवार रात से इलाज के लिए एक बीमार व्यक्ति को लाया गया था एंबुलेंस से सीधे एम्स भेजा गया था। एम्स में उस व्यक्ति की मौत हो गई है। इस व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट अभी तक नहीं प्राप्त हुई है। इसके अतिरिक्त एक अन्य व्यक्ति जो 20 तारीख को लंदन से दिल्ली आया और दिल्ली से मुंबई गया, मुंबई से इंदौर आया था इंदौर में उसे कोरेंटिन किया गया था किंतु इंदौर से वह भाग निकला और बाइक से छुपते हुए गांव के रास्ते से भोपाल आया। भोपाल में एक निजी अस्पताल में सोमवार आकर भर्ती हुआ था। इसकी स्थिति बिगड़ने पर एम्स में एडमिट किया गया है जिसका कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है । निजी अस्पताल में उसके संपर्क में आये डॉक्टर और स्टाफ की पहचान की जा रही है ।इसके अलावा अन्य स्थानों पर संपर्क में आये लोगों की भी पहचान की जा रही है। पीड़ित का इलाज एम्स में जारी है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News