भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव भले ही एक साल बाद होना है लेकिन भाजपा ने इसके लिए अभी से कमर कस ली है। रविवार को भोपाल मुख्यालय में आयोजित बैठक में तय हुआ कि वोटिंग पर्सेंटेज बढ़ाने और पार्टी को सत्ता में वापस लाने के लिए एक एक बूथ पर कड़ी नजर रखी जाएगी।
भारतीय जनता पार्टी ने कुशाभाऊ ठाकरे जन्म शताब्दी समारोह वर्ष समारोह समिति की बैठक का आयोजन आज रविवार को किया। बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, प्रदेश प्रभारी पी मुरलीधर राव सहित अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।
ये भी पढ़ें – पंचायतों के संचालन पर सोमवार को बड़ा फैसला संभव, प्रधान और सदस्यों को संबोधित करेंगे सीएम शिवराज
बैठक में तय हुआ कि भाजपा 20 जनवरी से बूथ विस्तारक योजना शुरू करेगी, 10 दिन में पार्टी 65,000 बूथों तक मजबूत संगठन तैयार करेगी। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि पार्टी के काम को सुचारु रूप से चलाने के लिए समर्पण निधि इकठ्ठा करने का अभियान और तेज किया जायेगा। पार्टी ने समर्पण निधि के माध्यम से 150 करोड़ रुपये इकट्ठे करने का लक्ष्य रखा है।