MP : शिवराज और वीडी के नेतृत्व में भाजपा 17 जून से चुनाव प्रचार के लिए मैदान में

Published on -
निकाय चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। बीजेपी ने भी मध्यप्रदेश निकाय चुनाव के लिए सभी 16 नगर निगमों के महापौर प्रत्याशी की घोषणा कर दी है हालांकि बीजेपी को इन प्रत्याशियों के नाम घोषित करने में वक़्त लगा, गहन मंथन के बाद इन नामों की सूची जारी की गई। वही अब भारतीय जनता पार्टी 17 जून से चुनाव प्रचार शुरू करने जा रही है, प्रदेश में प्रचार की कमान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा संभालेंगे। वही मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष महापौर प्रत्याशियों के नामांकन पत्र भरने के दौरान मौजूद रहेंगे। भाजपा की चुनावी रणनीति के अनुसार खुद सी एम शिवराज और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा शहरी इलाकों में आयोजित सभाओं में मौजूद रहेंगे।

यह भी पढ़ें…. पेंशनर्स के पेंशन पर बड़ी अपडेट, सरकार ने शुरू की तैयारी, पेंशन भुगतान-PPO सहित ग्रेच्युटी में मिलेगा लाभ

वही बीजेपी की महापौर प्रत्याशियों के नामों की घोषणा में हुई देरी के बाद अब पार्टी 17 जून के पहले सभी नगरपालिका, नगर निगम और नगर परिषद के पार्षदों के प्रत्याशियों की घोषणा करने का मन बना चुकी है, बताया जा रहा है कि पार्टी  सभी प्रत्याशी 18 जून तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। वही भाजपा इस चुनाव में एकतरफा जीत के लिए पूरी तरह से तैयार होकर मैदान में उतर गई है, खुद मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमान संभाले है। इसके साथ ही टिकिट वितरण के बाद पार्टी के बड़े दिग्गज नेता नाराज नेताओं को साधने में भी लगे है।

 


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News