भोपाल| मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा के बाद छात्रों को परिणाम का इन्तजार है| दसवीं में पास होने के बाद छात्र जहां 11वीं में कौनसा विषय लेंगे इस बात पर मंथन कर रहे हैं, वहीं 12 वीं में पास होने के बाद कॉलेज जाने की तैयारी कर रहे छात्र रिजल्ट के इन्तजार में हैं| दोनों ही कक्षा के छात्रों का इन्तजार जल्द ही ख़त्म होने वाला है| हाई स्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षा का रिजल्ट 12 से 15 मई के बीच में जारी किया जा सकता है|
हालांकि अभी मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की तरफ से रिजल्ट जारी होने की तारीख के बारे में कोई अधिकृृत सूचना नहीं दी है, लेकिन संभावना जताई जा रही है कि नतीजे मई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में जारी हो सकते हैं। रिजल्ट को बोर्ड द्वारा प्रदेश के मूल्यांकन केन्द्रों को विशेष निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं। इसमें कहा गया है कि हर हाल में 30 अप्रैल तक कॉपियों को जांचने का काम पूरा कर लिया जाकर कॉपियों को भोपाल मुख्यालय भेज दिया जाए। इसके पीछे बोर्ड की मंशा है कि किसी भी सूरत में रिजल्ट की तारीख को आगे ना बढ़ाना पड़े।
बता दें कि मध्यप्रदेश में माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से संचालित हाईस्कूल मुख्य परीक्षाएं 1 मार्च से शुरू हुई थी और 27 मार्च तक चली थीं। वहीं १२वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 2 अप्रैल तक चली थीं। पिछले साल हुई 10वीं और 12वीं का रिजल्ट 14 मई 2018 को घोषित कर दिया गया था. ऐसी संभावना है कि शायद इस बार रिजल्ट कुछ जल्द ही घोषित हो जाएगा|
मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट कैसे करें चेक :MP Board 12th Result 2019
मध्य प्रदेश 12वीं परीक्षा 2019 में शामिल होने वाले अभ्यर्थी सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpbse.nic.in, www.Indiaresults.com पर जाएं.
मध्य प्रदेश बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.mpbse.nic.in, www.Indiaresults.com पर जानें के बाद रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
अपना रोल नंबर, इनरोलमेंट नंबर और डेट ऑफ बर्थ इंटर करें.
मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट आपके सामने होगा.
मध्य प्रदेश बोर्ड 12वीं रिजल्ट की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें, क्योंकि भविष्य में इसकी जरूरत पड़ेगी.