MP Board : 9वीं और 11 वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, रिकॉर्ड में संशोधन करने का अंतिम मौका, ये है लास्ट डेट, जानें शुल्क और नियम

माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल ने सभी संबंधित स्कूलों के प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि डाटा में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो। 15 अप्रैल से पहले छात्र-छात्राएं इस काम को पूरा कर लें।

Pooja Khodani
Published on -

MP Board 9th-11th Exam : मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल के 9वीं और 11 वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। मंडल ने कक्षा 9 एवं कक्षा 11 के विद्यार्थियों को उनके द्वारा दर्ज करवाए गए रिकॉर्ड में संशोधन करने का एक और अंतिम अवसर दिया है।इसके तहत छात्र 15 अप्रैल 2024 तक इसमें संशोधन कर सकते है।

मंडल ने सभी संबंधित स्कूलों के प्राचार्य को निर्देशित किया गया है कि वह यह सुनिश्चित करें कि डाटा में किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने यह भी स्पष्ट किया है कि कक्षा 10 एवं कक्षा 12 के समय संशोधन की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जाएगी।

कक्षा 9 के विद्यार्थियों के लिए, संशोधन शुल्क

1- नामांकित छात्र के विषय / माध्यम, छात्र/माता/पिता के नाम में स्पेलिंग, जन्मतिथि एवं फोटो में संशोधन की सुविधा निर्धारित शुल्क ₹500/- के साथ।
2- कक्षा 9वीं में अनुत्तीर्ण छात्रों को (A-22) प्रवेश हेतु शाला में जोड़ने की सुविधा।
3- सत्र 2023-24 में नामांकित नही हुए है, निर्धारित शुल्क एवं विलम्ब शुल्क ₹500/- के साथ नामांकन करने की सुविधा।
4- अन्य राज्य/बोर्ड के छात्रों का निर्धारित शुल्क एवं विलम्ब शुल्क ₹500/- के साथ नामांकन एवं ग्राह्यता की सुविधा।
5- त्रैमासिक, छःमाही एवं प्री-बोर्ड एवं मुख्य परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि एवं प्रविष्ट अंकों में संशोधन की सुविधा।

कक्षा 11 के विद्यार्थियों के लिए,संशोधन शुल्क

1- विषय / संकाय / माध्यम में संशोधन की सुविधा निर्धारित शुल्क ₹500/- के साथ।
2- अन्य राज्य/बोर्ड के छात्रों का निर्धारित शुल्क एवं विलम्ब शुल्क ₹500/- के साथ नामांकन एवं ग्राह्यता की सुविधा।
3- 10वीं उत्तीर्ण एवं 11वीं अनुत्तीर्ण छात्रों का प्रवेश सूची में नाम जोड़ने की सुविधा।
4- त्रैमासिक, छःमाही एवं प्री-बोर्ड एवं मुख्य परीक्षा के अंकों की प्रविष्टि एवं प्रविष्ट अंकों में संशोधन की सुविधा।

MP Board : 9वीं और 11 वीं के छात्रों के लिए महत्वपूर्ण खबर, रिकॉर्ड में संशोधन करने का अंतिम मौका, ये है लास्ट डेट, जानें शुल्क और नियम


About Author
Pooja Khodani

Pooja Khodani

खबर वह होती है जिसे कोई दबाना चाहता है। बाकी सब विज्ञापन है। मकसद तय करना दम की बात है। मायने यह रखता है कि हम क्या छापते हैं और क्या नहीं छापते। "कलम भी हूँ और कलमकार भी हूँ। खबरों के छपने का आधार भी हूँ।। मैं इस व्यवस्था की भागीदार भी हूँ। इसे बदलने की एक तलबगार भी हूँ।। दिवानी ही नहीं हूँ, दिमागदार भी हूँ। झूठे पर प्रहार, सच्चे की यार भी हूं।।" (पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर)

Other Latest News