Mon, Dec 29, 2025

MP Budget 2021: हर जिले में बनेगा महिला थाना ,महिला सुरक्षा के तहत लिया गया फैसला

Written by:Harpreet Kaur
Published:
MP Budget 2021: हर जिले में बनेगा महिला थाना ,महिला सुरक्षा के तहत लिया गया फैसला

भोपाल ,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में पिछले साल 2020 में लगभग 54 हजार से ज्यादा महिलाओं के केस सामने आए हैं। वही कई महिलाओं ने हेल्प लाइन नंबर 181 पर मदद की गुहार भी लगाई। इस सब के मद्देनजर शिवराज सरकार (Shivraj government) ने प्रदेश के सभी जिलों में महिला थाना (Lady police station) खोलने का फैसला लिया है। जिसके चलते 34 नए शहरी थाने (Urban police station) , 220 अर्द्धशाहरी एवं ग्रामीण थाने (Semi-urban and rural police stations) और 199 नई पुलिस चौकियां (Police checkpoints) बनाई जाएगी। 10 जिलों में पहले से ही महिला थाना मौजूद हैं। बचे 42 जिलों (42 districts) में भी जल्द ही महिला थाना शुरू हो जाएंगे।

यह भी पढ़ें…..MP Budget 2021 : भोपाल-इंदौर मेट्रो के लिए मिले 262 करोड़

आज यानी मंगलवार को हुए बजट भाषण के समय वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) ने इसका ऐलान किया। मंत्री ने आगे कहा कि महिलाओं पर बढ़ते अपराध को रोकने के लिए महिलाओं को भी जागरूक किया जा रहा है। बता दें कि अभी तक सिर्फ भोपाल , इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर, जबलपुर, सागर, रतलाम, रीवा और सतना में भी महिला थाना हैं। सभी जिलों में महिला थाना निर्माण से सबसे ज्यादा फायदा महिलाओं और युवतियों को ही होगा। कोई भी महिला अपने जिले के महिला थाने में अपराध दर्ज करा पाएगी।

यह भी पढ़ें…..MP Budget 2021-22: कमलनाथ ने बजट को बताया दिशाहीन, आंकड़ों का मायाजाल