MP Election 2023 : मप्र में विधानसभा चुनावों के लिए पार्टियों का चुनाव अभियान तेजी पकड़ रहा है, राजनीतिक दलों के नेता अपनी पार्टियों के प्रचार के लिए गली गली शहर शहर घूम रहे हैं लेकिन भाजपा का आरोप है कि कुछ जगह रिटर्निंग अधिकारियों ने उनके नेताओं और कार्याकर्ताओं के वाहनों और घरों पर लगे झंडे आचार संहिता का हवाला देकर हटवा दिए जो नियम विरुद्ध है,पार्टी ने इसकी शिकायत मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की है।
पार्टी कार्यकर्ताओं के वाहन और घरों से प्रचार सामग्री हटाने वाले रिटर्निंग अधिकारियों की भाजपा ने की शिकायत
मध्य प्रदेश के प्रभारी, केंद्रीय वन एवं पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र सिंह के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल आज सोमवार को भोपाल में मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन से मिलने पहुंचा उन्होंने चार पेज का एक ज्ञापन सौंपा जिसमें उन्होंने शिकायत की कि कुछ विधानसभाओं के रिटर्निंग अधिकारी हमारे कार्यकर्ताओं के वाहनों और घरों पर लगे पार्टी के झंडे एवं उनके घरों की दीवार पर लिखी प्रचार सामग्री को हटा रहे हैं जो नियम विरुद्ध है, इसलिए इसपर रोक लगाई जाये।
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव बोले आदर्श संहिता का उल्लंघन कर रहे रिटर्निंग अधिकारी
केंद्रीय मंत्री ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आदर्श आचार संहिता में स्पष्ट उल्लेख है कि राजनीतिक दल का कार्यकर्ता अपनी पार्टी का झंडा अपने वाहन पर अपने घर लगाकर पार्टी का प्रचार कर सकता है वो अपने घर की दीवारों पर प्रचार सामग्री भी लिखवा सकता है इसके बाद भी रिटर्निंग अधिकारी ही इस नियम को तोड़ रहे हैं, हमने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से इसे रोकने के लिए एक ज्ञापन सौंपा है, उम्मीद है कि जल्दी ही ज्ञापन पर एक्शन होगा ।
आज केंद्रीय मंत्री श्री भूपेंद्र यादव जी के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने माननीय मुख्य निर्वाचन अधिकारी को निजी वाहनों और कार्यकर्ताओं/समर्थकों के घरों से उनकी अपनी इच्छा से लगाए गए पार्टी के झंडों/प्रतीकों को गलत तरीके से हटाने से रोकने के लिए प्रतिवेदन सौंपा। @BJP4MP… pic.twitter.com/J9PuDo9wxb
— Ashish Usha Agarwal आशीष ऊषा अग्रवाल (@Ashish_HG) October 30, 2023
भाजपा कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों द्वारा अपने निजी दो पहिया वाहन और संपत्ति पर लगाए भाजपा के चुनाव चिन्ह तथा झंडों को कुछ रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा हटाने का कार्य किया गया है, जो आदर्श आचार संहिता के नियमों के खिलाफ है।
आज भाजपा प्रतिनिधि मंडल के साथ भोपाल में मुख्य निर्वाचन… pic.twitter.com/Sh8yO9kXY8
— BJP Madhya Pradesh (@BJP4MP) October 30, 2023