भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। पूरे देश भर में पेट्रोल और डीजल के दाम दूसरे दिन भी बढ़ते नजर आए। आज दिल्ली में पेट्रोल और डीजल के दामों में 80 पैसे की वृद्धि देखी गई, तो वहीं मुंबई में 85 पैसे की वृद्धि देखी गई। बात भारत के अन्य राज्यों की करें तो चेन्नई में 75 पैसे की विधि और डीजल में 76 पैसे की वृद्धि देखी गई तो वहीं कोलकाता में पेट्रोल के दामों में 83 पैसे की वृद्धि देखी गई। आज मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ते नजर आए। जहां पेट्रोल की कीमत में 0.75 पैसे की वृद्धि हुई तो वही डीजल में 0.72 पैसे की वृद्धि हुई। पेट्रोल की average कीमत आज प्रदेश में 109.99 रुपए रही और डीजल की कीमत 93.47 रुपए तक रही।
यह भी पढ़े… Bank Strike: बैंक से जुड़े जरूरी काम जल्द करें पूरे, बिना छुट्टी चार दिन बंद रहेंगे बैंक
प्रदेश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है, मध्य प्रदेश की राजधानी में भोपाल में आज ईंधन के दामों में 0.87 की बढ़ोतरी के साथ पेट्रोल की कीमत 108.98 रुपए प्रति लीटर दर्ज की गई। तो वही अन्य क्षेत्रों में इसकी कीमत 110 से लेकर 111 तक भी देखी गई। अनूपुर, बालाघाट, शहडोल, रीवा और पन्ना में पेट्रोल और डीजल की कीमत एक से ₹111 तक देखी गई। तो वही अलीराजपुर, बुधवानी, बुरहानपुर, छतरपुर, छिंदवाड़ा, दिंडोरी, गुना, झाबुआ, कटनी, खंडवा, खरगोन, नीमच, रायसेन, सिवनी और उमरिया में पेट्रोल की कीमत ₹110 प्रति लीटर के आस पास देखी गई।
यह भी पढ़े… MP Weather : तापमान में उतार-चढ़ाव, कई जिलों में छाए बादल, जानें अपने जिले का हाल
महाकाल की नगरी उज्जैन में पेट्रोल की कीमत ₹109.33 प्रति लीटर तक देखी गई, जिससे 0.6 पैसे की आज की विधि देखी गई। धार में पेट्रोल की डीजल घटती हुई नजर आई 0. 54 पैसे घटते हुए धार में पेट्रोल और डीजल की कीमत ₹109. 36 रुपए प्रति लीटर देखी गई। रायसेन, राजगढ़, नरसिंहपुर, खरगोन, गुना, हरदा, अलीराजपुर, सतना, शेओपुर और सिंगरौली में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में ₹1 से अधिक की वृद्धि देखी गई। इस लिस्ट में विदिशा भी शामिल रहा।