भोपाल| प्रदेश में कोहराम मचाने वाली कोरोना (Corona) महामारी के खिलाफ दिन रात अपना फर्ज निभाने वाले पुलिसकर्मियों के जज्बे को आज हर कोई सलाम कर रहा है| अपनी जान की परवाह ना करते हुए पुलिस (Police) अपने कर्तव्य का पालन कर रही है| जिसकी सराहना जरूरी है, साथ ही उनका हौसला बढ़ाने की जरुरत है| इन कोरोना योद्धाओं का हौसला बढ़ाने आईपीएस अधिकारी अमित सिंह (IPS Amit Singh) ने फेसबुक पर एक वीडियो के माध्यम से कविता सुनाई है|
जबलपुर एसपी रहे आईपीएस अमित सिंह का हाल ही में तबादला किया गया है| उन्हें जबलपुर से एआईजी पुलिस मुख्यालय पदस्थ किया है| एसपी रहते अनेकों सराहनीय पहल करने वाले अमित सिंह सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं| इस समय जब पुलिस कोरोना के खिलाफ पूरी ताकत से लड़ रही है| ऐसे हालातों में पुलिसकर्मियों के उत्साह को बढ़ाने आईपीएस अधिकारी ने कविता लिखी है और वीडियो के माध्यम से कोरोना संकट में सड़क पर 24 घंटे काम करने वाले सभी खाकीधारी को समर्पित की है|
‘कोरोना रुपी अदृश्य शत्रु से योद्धा के भाति लड़ना है, ना झुकना है ना डरना है, ना रुकना है
लड़ाई लम्बी है, हमको आगे बढ़ते रहना है, हमको आगे बढ़ते रहना है,
कर्त्तव्य तुम्हारा इतिहास के पन्नों पर अंकित होना है, ना झुकना है ना डरना है, ना रुकना है,
देशभक्ति और जनसेवा का इससे बेहतर मौका अब नहीं मिलना है,
ऐ वर्दीधारी अपने कर्तव्यपथ पर आगे बढ़ते रहना है…
देशभक्ति और जनसेवा में अपना सर्वस्व न्योछावर करने को तत्पर रहना है,
ऐ खाकीधारी तुम्हारे संकल्प से ही कोरोना का निश्चित ही होना ख़ाक है..
कोरोना योद्धा देवेंद्र यशवंत कर्तव्यपथ पर तेरा यह बलिदान याद रखेगा हिंदुस्तान,
कोरोना की इस लड़ाई में हर वर्दीधारी के तुम बनकर उभरे हो सबसे बड़ी आन
कसम तुम्हारी हम खाते हैं कोरोना का कर देंगे चूर-चूर अपमान..
https://www.facebook.com/pragya.amitips/videos/3635096409898600/