राजस्थान की ब्यूरोक्रेसी में एक बार फिर बदलाव देखने को मिला है। सरकार ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 8 अधिकारियों को उनके वर्तमान कर्तव्यों के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार सौंपा। इसके अलावा एक आरएएस अधिकारी को भी नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने आदेश जारी कर दिया है।
कुलदीप राँका, मुख्य सचिव,, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग तथा पंचायती राज विभाग को अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं आयुक्त, बाल अधिकार विभाग के पद के साथ-साथ राजस्थान राज्य बाल अधिकरण संरक्षण आयोग के अध्यक्ष पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।। प्रबंध निदेशक, राजसिको पद की जिम्मेदारी डॉ आरुषि अजेय मलिक को सौंपी गई है। चिकित्सा विभाग निदेशक पद का अतिरिक्त प्रभार डॉ टी शुभमंगला को दिया गया है।

इस आरएएस अफसर को मिली नई जिम्मेदारी
आरएएफ ऑफिसर अरुण प्रकाश शर्मा, संयुक्त शासन, प्रशासनिक सुधार विभाग को संयुक्त शासन सचिव प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय, आरपीजी, मुद्रण एवं लेखन सामग्री विभाग पद का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
कुछ दिन पहले हुआ था 53 आईएएस अफसरों का तबादला
31 जनवरी को भजनलाल सरकार ने 53 आईएएस अधिकारियों का स्थानांतरण किया था। जनजातीय क्षेत्रीय विकास विभाग, शिक्षा विभाग के सचिव बदले गए थे। गृह विभाग के संयुक्त सचिव पद पर अविचल चतुर्वेदी को नियुक्त किया गया था। उदय समेत कई जिलों के कलेक्टर भी बदले गए थे।