MP : शिवराज सरकार की नई तैयारी, पुराने प्रोजेक्ट को नए सिरे से किया जाएगा तैयार, 4 जिलों को मिलेगा लाभ

MP Development Work, MP News : प्रदेश की शिवराज सरकार द्वारा बड़ी तैयारी की जा रही है। मध्य प्रदेश के 4 जिलों को इसका लाभ मिलेगा। दरअसल इसके लिए पिछली सरकार द्वारा प्रस्ताव तैयार किया गया था। हालांकि सत्ता परिवर्तन के बाद प्रोजेक्ट फाइल को बंद कर दिया गया था। जिसे अब नए सिरे से शुरू करने की तैयारी की जा रही है।

4 जिलों में जंगलों को अभयारण्य घोषित करने की तैयारी

मध्य प्रदेश के 4 जिलों में जंगलों को अभयारण्य घोषित करने की तैयारी शुरू की गई है। हरदा, बुरहानपुर के अलावा धार और नरसिंहपुर जिले को यह सौगात मिलने वाली है। इसके लिए नए अभयारण्य का मसौदा नए सिरे से तैयार किया जा रहा है। दरअसल कांग्रेस शासनकाल के दौरान प्रदेश में 11 नए अभयारण्य बनाने के प्रस्ताव तैयार किए गए थे। हालांकि सत्ता परिवर्तन के बाद प्रोजेक्ट की फाइल को बंद कर दिया गया था। वहीं अब वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक बाघ तेंदुआ समेत अन्य वन्य प्राणियों की बढ़ती संख्या के संरक्षण के लिए नए अभयारण्य मसौदा तैयार किए जा रहे हैं।

Continue Reading

About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi